Jharkhand Bijli Vitran Nigam Ltd: Bill check and Payment


झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (Jharkhand Bijli Vitran Nigam Ltd) द्वारा राज्य भर में बिजली आपूर्ति का कार्य किया जाता है। कंपनी का झारखण्ड राज्य में बिजली सप्लाई में बहुत बड़ा योगदान है। यदि आप भी JBVNL का एक उपभोक्ता है,तो ऑनलाइन माध्यम से भी बिजली बिल जाँच,भुगतान एवं Consumer का विवरण निकाल सकते है। सुविधा हेतु हमनें ऑफिसियल वेबसाइट के डायरेक्ट लिंक बटन उपलब्ध कराया है। जिससे घर बैठे बिजली बिल चेक एवं भुगतान कर पायेंगें।

CompanyJharkhand Bijli Vitran Nigam Limited
StateJharkhand
Customer support1912
Registered consumers3.2+Million
Official websitejbvnl.co.in

झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) क्या है?

यह एक बिजली आपूर्ति करने वाली कंपनी है। जो मुख्यतः झारखण्ड राज्य में नियमित बिजली वितरण सेवा प्रदान करने में कार्यरत है। झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड का परिचालन शुरू 2014 से किया गया। जब झारखण्ड स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (JSEB) का 2013 में विघटन हुआ। आज के समय में राज्य भर से लगभग 32 लाख से भी ज्यादा पंजीकृत उपभोक्ता मौजूद हैं। l

ऑनलाइन बिजली बिल देखें-

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट के ‘Quick Pay Bill Prepaid/Postpaid Recharge EPI‘ लिंक को खोलें।
  2. जहाँ पर मोबाइल नंबर को पहले बॉक्स में लिखें और I’m not a robot में क्लिक कर Verify करे।
JBVNL bill check
  1. फिर, Next बटन पर क्लिक करे और OTP को डालें।
  2. अब, Next करते ही लॉगिन हो जायेंगें। जिसमें उपलब्ध ‘Pay Your Bill’ लिंक पर क्लिक कर दें।
  3. ‘Consumer No.’ को भरे और ‘Sub Division’ को सेलेक्ट करे।
  4. इसके बाद “Get Data” बटन पर क्लिक करते ही Consumer का नाम एवं बिल अमाउंट दिखाई देगा।
झारखण्ड बिजली बिल जाँच प्रक्रिया

बिजली बिल भुगतान करे

JBVNL के बिजली बिल पेमेंट के लिए बिल चेक करने के प्रक्रिया को दोहराएं। जिसे ऊपर दिए गए पैराग्राफ में बताया गया है। जिसमें पेमेंट के लिए Pay Through के नीचे में स्थित ‘Next’ बटन पर क्लिक करना है। जिससे ओर भी विवरण शो होगा, Are you sure the above details are correct के बॉक्स में चेक मार्क कर Pay Now पर क्लिक करे। जहाँ पर डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग तथा यूपीआई की मदद से पेमेंट कर सकते है।

*Note: बेहतर होगा की हमेशा अंतिम बिल भुगतान का स्लिप प्रिंट या डाउनलोड कर सुरक्षित रखें।

JBVNL बिजली विभाग के संपर्क विवरण

  • Toll Free No: 18003456570
  • Email ID: contactus@jbvnl.co.in
  • Address: झारखण्ड बिजली वितरण निगम लि०, इंजीनियरिंग बिल्डिंग, H.E.C, धुर्वा रांची- 834004

Frequently Asked Questions (FAQs):

Q. पहले से रजिस्टर्ड मोबाइल से ही Sign In करना होगा क्या?

नहीं, कोई भी नंबर से लॉगिन कर बिजली बिल देख एवं पेमेंट कर सकते है।

Q. क्या विभाग के कार्यालय से भी बिजली बिल जमा किया जा सकता है?

बिलकुल, इच्छुक उपभोक्ता JBVNL के कार्यालय में जा कर अपना बिजली बिल जमा कर सकते है।

Q. बिजली कनेक्शन न ले कर बिजली का उपयोग करना कितना अपराध है?

बिना बिजली कनेक्शन लिए बिजली का उपयोग करना अपराध माना जाता है। जिसमें उपयोगकर्ता पर भारी जुर्माना भरना पड़ता है।

Q. बिजली सबंधित शिकायत हो तो कैसे दर्ज करे?

ऑनलाइन माध्यम से या फिर कार्यालय में जा कर अपनी समस्या एवं शिकायत को दर्ज करा सकते है।